Loading...
अभी-अभी:

हरदाः नाराज किसानों ने खिरकिया कृषि उपज मंडी में फिर लगाया ताला

image

Jun 18, 2019

संदेश पारे- खिरकिया कृषि उपज मंडी में फिर ताले जड़ दिए गये। जिससे मंडी नीलामी सहित अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला। उसके बाद जिला मुख्यालय की बैठक से लौटकर तहसीलदार ने किसानों से चर्चा की, उसके बाद बमुश्किल किसान माने और मंडी गेट खोलकर नीलामी शुरू हो सकी।  खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

किसान और अधिकारी के बीच बातचीत के दौरान हुई बहस

सोमवार को किसानों की उपज का भुगतान किए बगैर फरार हुए व्यापारी मोनू जैन के मामले में किसानों मंडी प्रशासन द्वारा उपज भुगतान मंडी बोर्ड से किये जाने को लेकर शपथ देने और शपथ पत्र बनाये जाने के दौरान मनमाना शुल्क लिए जाने की जानकारी देने मंडी कार्यालय पहुँचे थे। जब उन्हें घंटो इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं मिला तो किसानों ने आक्रोशित होकर मंडी गेट में ताले जड़ दिए। जिससे अन्य किसानों को फजीहत का सामना करना पड़ा। उपज की नीलामी भी प्रभावित हुई। इसके बाद जिला मुख्यालय में मीटिंग से लौटकर तहसीलदार विन्की सिंघमारे ने किसानों से चर्चा की। इस दौरान किसान और अधिकारी के बीच बातचीत के दौरान बहस भी हुई। बाद में किसानों की मांग पर विस्तार से आवश्यक कागज जमा करने की समझाइश और मंडी परिसर में ही स्टांप वेंडर उपल्ब्ध कराने पर किसानों ने मंडी गेट के ताले खोल दिये। इस दौरान गेट पर अनावश्यक भीड़ को टीआई ने फटकार भी लगाई।