Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः सामुहिक विवाह के आमंत्रण पत्र में नाम न होने से नाराज हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष

image

Jul 13, 2019

युवराज गौर- लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनपद पंचायत बैतूल और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह संपन्न हुआ। वहीं इस विवाह में 176 जोड़े भी शामिल हुए, लेकिन इस विवाह सम्मेलन में बैतूल नगरपालिका उपाध्यक्ष आंनद प्रजापति का नाम शादी के आमंत्रण पत्र में नहीं होने पर, उन्होंने आपत्ति जताई। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने जिसकी शिकायत कलेक्टर एवं मुख्य सचिव से भी की। नगरपालिका उपाध्यक्ष आनन्द प्रजापति और पार्षद ने इस शादी समारोह का बहिष्कार किया।

जनपद सीईओ ने इसे भूलवश कह कर अपनी गलती की स्वीकार

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह आयोजन के आमंत्रण पत्र में नगर पालिका उपाध्यक्ष के नाम गायब होने के मामले में उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति सहित भाजपा के पार्षद ने कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह अपमानित नहीं कर सके। जनपद सीईओ का कहना है कि उनके द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा नहीं की गई है। जो नाम छुटा है, वह त्रुटिवश हो गई। हम अपनी गलती मानते हैं। हमने नगर पालिका से भी नाम मांगे थे, पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सभी अधिकारी को इस से अवगत करा दिया है कि कभी भविष्य में ऐसी गलती ना हो।