Loading...
अभी-अभी:

गौतमपुराः सरकारी जमीन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 49 पक्के मकान होगें जमीदोंज

image

Jul 13, 2019

अंकित जैन- प्रदेश की पहली तालाब की सरकारी जमीन पर नेवरी (देपालपुर) में किये अतिक्रमण की सबसे बड़ी कार्यवाही हो रही है। जहाँ 49 सिंगल व बहुमंजिला इमारत तथा धर्मशाला का ढर्रा आज जमीदोज किया जा रहा है। प्रशासन जहां से अतिक्रमण के रूप में तोड़ रहा है तो यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हमें सालों हो गए और हमारे आशियाने तोड़े जा रहे हैं। आपको बता दें कि हाई कोर्ट की फटकार और कलेक्टर व एसडीएम को तलब करने के आदेश के बाद अधिकारी जागे और कार्यवाही शुरू हुई। दो साल पहले हाईकोर्ट ने अवैध रूप से बने सर्वे नम्बर 98 व 99 पर बने मकानों को तोड़ने के आदेश दिए थे।

2 पक्षों के बीच अहम की लड़ाई, धर्मशाला को लेकर उपजे मामले ने 49 लोगों के आशियाने को उजाड़ दिया

यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, लेकिन वहाँ से वापस हाईकोर्ट भेज दिया गया। अप्रैल माह में कोर्ट ने मामला खारिज कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, लेकिन अफसरों ने इसको नजर अंदाज कर दिया था। आखिरकार कोर्ट को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा और 15 जुलाई को अतिक्रमण हटाकर प्रतिवेदन पेश करने के आदेश दिए। 2 पक्षों के बीच अहम की लड़ाई, धर्मशाला को लेकर उपजे मामले ने आखिरकार 49 लोगों के आशियाने को जमीदोज़ होना पड़ रहा है। देपालपुर की आंतों तहसील के नेवरी गांव में प्रशासन की अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही जारी है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटी है। पोकलेन जेसीबी मशीनों के द्वारा मकानों को जमींदोज किया जा रहा है, जिसको लेकर अब तक कई आशियाने को उजाड़ा जा चुका है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई अभी जारी है।