Loading...
अभी-अभी:

पी.एम आवास योजना के तहत 1750 हितग्राहियों का आवेदन, पहली किस्त में ही भ्रष्टाचार

image

Jun 29, 2018

देश के प्रधान मंत्री पी.एम आवास योजना के तहत गरीबो को आवास की सौगात दे रहे है लेकिन शिवपुरी मे इस योजना को नगर पालिका द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिससे गरीब हितग्राहियो को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है शिवपुरी में अभी तक 1750 हितग्राहियो ने पी.एम आवास योजना के तहत आवेदन किया है जिसमें पहली किस्त में ही भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे है और अभी तक कई हितग्राही अपनी पहली किस्त पाने के फेर मे रिश्वत के रूप में दस से बीस हजार रूपये योजना संचालित करने वाली संस्था और नगर पालिका के जिम्मेदारो को दे चुके है।

मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कमल जाटव नाम का हितग्राही नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के पास रिश्वत की शिकायत लेकर पहुचा और उपाध्यक्ष ने पी.एम आवास योजना मे जीओ टेक का काम कर रहे मोनू शर्मा नाम के कर्मचारी को तलब किया और उससे पूछा गया तब कर्मचारी के द्वारा बताया गया की किस तरह योजना संचालित करने वाले कृष्णपुरम सर्वोदय कंपनी के मेनेजर कार्तिक सिंह बघेल द्वारा हितग्राहियो से किस्त देने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है।

सब इंजीनियर आर.डी शर्मा के मुताबि​क
वही इस मामले मे पी.एम आवास योजना के प्रभारी जो नगर पालिका द्वार पदस्थ किये गये सब इंजीनियर आर.डी शर्मा ने कहा की इतने बडे प्रोजेक्ट मे एक या दो गलतियां तो हो ही जाती है इसके साथ सब इंजीनियर कैमरे पर कुछ भी कहने से बचने की कोशिश भी करते रहै जिसे मीडियाकर्मी ने अपने केमरे मे कैद भी किया खास बात ये है की सब इंजीनियर आर.डी शर्मा पिछले आठ वर्ष से नगर पालिका मे ही अपनी सेवाऐ दे रहे है और इन सब इंजीनियर साहब पर तबादला नीती लागू नही होती

पी.एम आवास योजना मे रिश्वत का खुलासा करने वाले हितग्राही कमल जाटव ने बताया की पहले उसकी फाईल को रिजेक्ट किया गया पर बाद मे रूपयो की बात पर फाईल को सिलेक्ट कर लिया गया और कंपनी के कर्मचारी रूपये देने का दबाव बनाने लगे।

नगर पालिका के प्रभारी सी.एम.ओ का क्या है कहना 
वही इस मामले में नगर पालिका के प्रभारी सी.एम.ओ का कहना है की पी.एम आवास योजना मे रिश्वत की बात का पता चला है हम जांच करवा रहै है और जो भी कर्मचारी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और एफ.आई.आर करवाई जायगी। मामला गंभीर है और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोशिश में है की सभी को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ मिले जिससे सत्ता पक्ष आने वाले चुनावो मे आवास योजना के नाम पर वोटरो को अपनी और कर सके अब देखना होगा की सरकार शिवपुरी नगर पालिका के भ्रष्टतंत्र को कितना गंभीरता से लेती है