Loading...
अभी-अभी:

लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षा खेल संस्थान अब देश के चार राज्यों में खोलने जा रहा है अपना सेंटर

image

Jun 29, 2018

एशिया का सबसे बड़ा ग्वालियर का खेल संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) अब देश के चार राज्यों में अपने सेंटर खोलने का जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड़ और हिमाचल शामिल है एलएनआईपीई ने ये फैसला यूजीसी से देश में खेल संस्थानों वन कैटेगरी मिलने के बाद फैसला लिया है साथ ही अब एलएनआईपीई विदेशी फैकल्टी को भी ग्वालियर के साथ-साथ बाकी चार सेंटरों पर रखेगा जिससे आदिवासी और नक्सल एरिया से खेल प्रतिभा बाहर निकल सकें।

दरअसल ग्वालियर के एलएनआईपीई के पास पहले से A++ का दर्जा है साथ उसके मार्क्स 3.79 है ऐसे में उसे यूजीसी की तरफ से 1 कैटेगरी के विश्वविधालय का दर्जा मिल गया है इसके साथ ही एलएनआईपीई स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत एचआरडी मिनिस्ट्री के साथ मिलकर क्लास 1 से लेकर 10वीं तक के लिए शारीरिक शिक्षा और खेल का सिलेबस तैयार करेगा कुलपति के मुताबिक आज बच्चे शारीरिक दक्षता और फिजीकल फिटनेस में पिछड़ रहे है।

इसको ध्यान में रखकर कोर्स तैयार किया जा रहा है इसके लिए अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा रहा है बच्चों को कम से कम एक घंटे बाहर खलने को भेजे ऐसे रिसर्च भी हुए है जिसमें यह बात सामने आई है कि जो बच्चों फिजिकली एक्टिव है वह एकेडमिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करता है।