Loading...
अभी-अभी:

आर्मी जवान की हार्टअटैक से मौत, नर्मदा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

image

Oct 21, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह के अंतर्गत आने वाले ग्राम नाया पँचायत का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक माँ का आर्मी में पदस्थ बेटा अपने आस्मिक निधन के बाद वापस अपने घर लौटा। बता दें की बड़वाह के समीप ग्राम नाया निवासी राजेंद्र पिता रामेश्वर 34 वर्ष विगत करीब 13 वर्षों से आर्मी  में पदस्थ था। वर्तमान में मृतक राजेन्द्र राजेस्थान के ग्राम गंगा नगर हेड क्वाटर पर निवास कर रहा था। वह कुछ दिनों पहले ही आठ दिवस की छुट्टी परिवारजनों के साथ मनाकर अपने हेड क्वाटर पर गया था। जहां राजेन्द्र की डयूटी अन्य स्थान पर लगाई गई थी राजेन्द्र पटेल अपनी ड्यूटी जाने के दौरान घर से पैदल निकला था।तभी रास्ते मे अचानक राजेन्द्र के सीने में दर्द उठा।जिसकी सूचना लोगों द्वारा आर्मी अधिकारियों को दी गई।

मौके पर पहुंचे जवान राजेन्द्र को उपचार के लिए आर्मी हास्पिटल लेकर पहुंचे।जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों ने राजेंद्र के परिजनों को दी। जिसके बाद राजेस्थान से करीब 15 जवान एवं कमांडेंट मृतक के पार्थिव शरीर को आर्मी वाहन और एम्बुलेंस से लेकर ग्राम नाया पहुंचे। जहां वाहन में लेटे राजेंद्र के पार्थिव शरीर को देख उपस्थितजनो की आँखे नम हो गई। इसके बाद सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मृतक को आर्मी जवानों सहित अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर आर्मी वाहन से नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा किनारे श्मशान घाट तक शव यात्रा के रूप में लेकर पहुंचे। जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सनावद के रिटायर्ड आर्मी जवानों ने आकर घाट पर सलामी दी। उलेखनीय है कि मृतक राजेन्द्र अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों सहित भरेपूरे परिवार को छोड़कर गया है।