Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः बिजली बिल ना भरने की स्थिति पर कई गांवों की बिजली हुई गुल

image

Oct 21, 2019

देवेन्द्र त्रिवेदी - गंजबासोदा ग्यारसपुर क्षेत्र के सिरनोटा सब स्टेशन फीडर से गुलावरी-करारी सौसेरा गुलावरी, चक्क-मढिया, कैथोरा, बैलोंट आदि ग्रामों की बिजली विभाग द्वारा बिल भरे ना जाने का कारण बताकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन को दी गई। विधायक जी द्वारा संपर्क करने पर विभागीय अधिकारियों से कोई उचित जवाब नहीं मिला। दीवाली के त्यौहार का समय होने से ग्रामीण जन बहुत असुविधा में थे, तो विधायक जी ने रात 9 बजे ही सिनोटा सब स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की कि बिलों की वसूली त्यौहारों के बाद एवं किसान की फसल बिकने के बाद कर लीजिएगा, तथा तुरंत बिजली चालू करने की बात कही। जब तक बिजली चालू नहीं होगी, हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहीं सब स्टेशन पर ही बैठेंगे। इसके लगभग एक घंटे बाद विभाग द्वारा क्षेत्र की बिजली चालू की गई।

जगह-जगह पर लाइट चोरी और बगैर बिल के कर्मचारियों की सांठगांठ से चलती है मोटर और थ्रेसर

वहीं यह चीज और भी सामने आ रही है कि क्षेत्र में जगह-जगह पर लाइट चोरी हो रही है, उस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन दिनों में डायरेक्ट थ्रेसर और पानी की मोटर चलती है। इस ओर अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिलती है, चेक नहीं करते हैं और बगैर बिल के कर्मचारियों की सांठगांठ से मोटर और थ्रेसर चलती रहती है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन संजय जैन टप्पू, गोविन्द पटेल,  देवेंद्र रघुवंशी देबू, जगदीश झा,  रूपेंद्र शर्मा गुडडा, सनी भावसार, राकेश जैन सिरनोटा, राजेन्द्र मीना, पूरन पटेल सौसेरा, शिवराज रघुवंशी, उमेश महाराज, महेश रघुवंशी, राजेश लोधी गुलावरी, सुजान सिंह मीणा, स्वप्निल जैन, दीपक शर्मा, गंगाराम कुशवाहा, राकेश जी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।