Loading...
अभी-अभी:

गार्ड ऑफ ऑनर से सेना ने दी शहीद मनोज को श्रद्धांजलि, प्रशासन की गैर मौजूदगी रही चर्चा का विषय

image

Dec 6, 2018

राज बिसेन : देश के दुर्गम क्षेत्र लद्दाख जहां आजकल माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान है में सेवा दे रहे मनोज वरकड़े का 3 दिसम्बर को हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया था जिनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम वारासिवनी लाया गया और आज पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि अपने क्षेत्र के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने सांसद बोधसिंह भगत, विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष विक्की पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । वीर शहीद मनोज वरकड़े को गॉर्ड ऑफ देने के लिए सैन्य अधिकारी और जवान विशेष रूप से आये थे । 

अंतिम यात्रा शहर का भ्रमण कर स्थानीय मोक्षधाम पहुंची जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ भिगी आंखों से मनोज को अंतिम विदाई दी गई । इस दुखद मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं नपा अध्यक्ष विक्की पटेल ने मनोज की याद में स्मारक बनाने की बात कही। शहीद मनोज वरकड़े के अंतिम संस्कार तथा सम्मान कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं आये जिसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।