Loading...
अभी-अभी:

229 कार्यकर्ता माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों का कर रहे मूल्यांकन

image

Dec 15, 2018

दिनेश भट्ट - राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार उमरिया जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के दक्षता उन्नयन मूल्यांकन हेतु 3 दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन संचालित किया जा रहा है तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व में शिक्षा विभाग के 229 मूल्यांकनकर्ता अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों का मूल्यांकन कर रहें है। 

प्रतिभा पर्व के तहत द्वितीय दिवस शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के अलावा सुरूचिपूर्ण मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालय की साफ-सफाई की मानीटरिंग की गई हम आपको बता दें कि उमरिया जिले की 801 प्राथमिक विद्यालयों में दर्ज 46848 विद्यार्थियों एवं 381 माध्यमिक शालाओं में दर्ज 33206 विद्यार्थियों का प्रतिभा पर्व के अंतर्गत उनका शैक्षणिक एवं अकादमिक मूल्यांकन किया जा रहा है।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले में चयनित 180 सेम्पल शालाओं में कक्षा 3 एवं 5 में हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण तथा कक्षा 8 में हिन्दी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय का नेशनल अचीव्हमेंट सर्वे पैंटर्न के तहत विद्यार्थियों का विषयवार मूल्यांकन सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा ओ0एम0आर0 शीट में लिया जाकर संकलित जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के माध्यम से भारत सरकार को भेजी जाएगी।प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक भी विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया।