Loading...
अभी-अभी:

चोरों के द्वारा एसटीएम मशीन  तोड़कर रुपए चुराने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज

image

Aug 2, 2018

भूपेन्द्र सेन - सनावद पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान शुरू हो गए हैं जहां एक और पुलिस लगातार रात में गश्त करने का दावा करती है वही चोरों के द्वारा एसटीएम मशीन  तोड़कर रुपए चुराने का प्रयास करना एक बड़ा सवाल है सनावद नगर के ओंकारेश्वर रोड स्थित माली कालोनी के पास बीती रात 2 बजे के आसपास एसबीआई  बैंक के एटीएम मशीन से अज्ञात चोरों ने तोड़फोड़ कर लूटने का प्रयास किया।

मौके पर पहुंची पुलिस

शोर शराबे की आवाज सुनकर एटीएम के ऊपर भवन की मंजिल पर सो रहे परिवार के लोगो की नींद खुलने के बाद देखने पर तुरन्त घटना की जानकारी  डायल 100 को की गई पश्च्यात पुलिस मौके पर पहुंची ओंकारेश्वर रोड पर माली कालोनी के पास एसबीआई के एटीएम को अज्ञात चौरों ने तोड़फोड़ कर दी लूटने का प्रयास किया एटीएम मशीन से  कुछ ही दूरी पर ही बदमासों द्वारा कैमरे की डीव्हीआर एंव अन्य डिवाइसे को नाली में फेंक दिया गया।  

नहीं हुआ पैसा चोरी

एटीएम मशीन में केस लोड करने वाले आशुतोष जैन ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा रात 3:00 बजे घटना की जानकारी दी गई मैंने आकर वस्तु स्थिति देखी 30 जुलाई को लगभग 25 लाख रुपए मशीन  में डाले गए थे फिलहाल बदमाशों द्वारा सिर्फ एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त किया गया है  एटीएम मशीन से किसी भी प्रकार का कोई रुपया नहीं चुराया गया है घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरो को पकड़ने का किया जायेगा प्रयास

वही थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि बीती रात डायल 100 को एटीएम मशीन तोड़ने की जानकारी रहवासियों द्वारा मिली थी हमारे द्वारा मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए गए हैं एटीएम से कुछ ही दूरी पर दो अन्य संदिग्ध लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है देर रात हुई इस घटना के बाद रहवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर ही पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।