Loading...
अभी-अभी:

भाजपा पार्षद पर पीएम आवास की राशि दिलाने के लिए 15 हजार रुपये मांगने का आरोप

image

Aug 2, 2018

संदेश पारे - पीएम नरेंद्र मोदी के सपने सबका हो घर अपना को हरदा में पतीला लगाया जा रहा है जनसुनवाई में हरदा के वार्ड नं 17 में पिछले चालीस साल से रहने वाली एक महिला ने आकर अधिकारियों के सामने गुहार लगाई इस दौरान उसने अपने वार्ड के भाजपा पार्षद हिमांशु सावरे पर 15 हजार रुपये पीएम आवास की राशि दिलाए जाने के नाम पर लेने का आरोप लगाते हुए अपने समस्त दस्तावेज अधिकारियों को दिखाए।

जब पीएम के सपने को उनकी ही अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधि इस तरह से गरीबों को मिले सरकारी पैसो पर डाका डालकर अपनी जेब गरम कर रहे हैं महिला ने भरी जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा को रखते हुए जिन लोगों के पहले से ही पक्के मकान बने हैं उनको भी पीएम आवास योजना का लाभ देने की बात कर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

इस मामले को लेकर वार्ड नं 17 के पार्षद हिमांशु सावरे ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके वार्ड में पीएम आवास के लिए 6 सौ लोगों ने फार्म जमा किये हैं।जिनमें से 300 लोगों को राशि मिली है।हो सकता है महिला ने गुस्से में आकर यह शिकायत कर दी हो।उधर नगर पालिका के सीएमओ दिनेश मिश्रा का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति मुझे इस बात के लिखित दस्तावेज उपलब्ध कराता है तो मेरे द्वारा सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।