Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बीबीए थर्ड सेम के छात्र अपनी परेशानियों को लेकर पहुंचे डीएवीवी 

image

May 30, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हर रोज छात्र-छात्राएं किसी ना किसी परेशानी को लेकर डीएवीवी पहुंच रहे हैं। बुधवार को गुजराती कॉलेज के बीबीए थर्ड सेमेस्टर के छात्र अपनी परेशानी को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले।

गुजराती कॉलेज के 120 छात्रों में सिर्फ 10 हुए पास

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को गुजराती कॉलेज के बीबीए के छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट परिणाम को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों का कहना है कि थर्ड सेमेस्टर में ज्यादातर विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि फर्स्ट और सेकंड सेमेस्टर में हमारे फर्स्ट डिवीजन बनी है। वहीं परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि जिनका एक सब्जेक्ट में एटीकेटी है, वह अपनी मार्कशीट दे। हम उसकी सेंपलिंग करवाएंगे और जिनके दो सब्जेक्ट में एटीकेटी हैं, हम उनकी सेंपलिंग नहीं करवा पाएंगे। उन्हें रिव्यू का ही फॉर्म भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट को देख कर, यदि हमें लगता है कि विद्यार्थी ब्रिलियंट है तो हम कुछ सोच सकते हैं। अभी हम एक ही सब्जेक्ट की सैंपलिंग करवाएंगे।