Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः भाजपा विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Sep 20, 2019

वीरेन्द्र तिवारी - सिवनी मालवा में अतिवर्षा से फसलों की बर्बादी पर राजनीति शुरू हो गई है। अतिवर्षा ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों की हालत खराब हो रही है और अब तक मुआवजे को लेकर कोई हलचल नहीं है। इस मुद्दे पर भाजपा ने मैदान में उतरकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम रविशंकर राय को ज्ञापन सौंपा।

अतिवर्षा से फसलों की बर्बादी पर राजनीति

किसानों की बर्बाद फसलों के साथ ही अन्य समस्या को लेकर विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मामलों में फेल है। किसानों को कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला, उल्टा किसान कर्ज तले दबे जा रहे हैं। प्रदेश का किसान खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। हर तरफ से किसान घिरा हुआ है। सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। गांवों के किसानों की लाइट काटी जा रही है। उन्होंने कहा हम विपक्ष में भले ही हैं, लेकिन किसानों के हक की लड़ाई के लिए हर दम खड़े रहेंगे।