Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः अवैध रेत उत्खनन को लेकर भाजपा और बीएसपी आमने-सामने

image

Aug 30, 2019

गिरिराज बोहरे- भिण्ड में रेत के अवैध उत्खनन पर अभी भी घमासान मचा हुआ है। रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और बीएसपी के विधायक संजीव सिंह कुशवाह आमने-सामने आ गए है। दोनों ने एक दूसरे पर रेत से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल भिण्ड में अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने में नाकाम होने पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने जनता से माफी मांगने के दौरान पुलिस और प्रशासन की संलिप्तता पर बयान दिया था। जिससे पूरे प्रदेश में कोहराम मच गया था। बीजेपी के बागी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बीएसपी के विधायक संजीव सिंह कुशवाह को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बार पूर्व विधायक ने संजीव सिंह कुशवाह को रेत के अवैध उत्खनन पर ही घेर लिया और आरोपों की झड़ी लगा दी।

बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह पर पुलिस के साथ साठ-गांठ का आरोप

पूर्व विधायक ने बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह पर पुलिस के साथ साठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों को लूटने का प्रयास कर रहे है। ट्रकों से 4 हजार से लेकर 8 हजार रुपये तक वसूल किये जाते है। इतना ही नहीं हर थाने पर यह वसूली होती है। यही वजह है कि मंत्री को कहना पड़ा कि रेत अवैध उत्खनन रोकने में हम असफल हो गए। बीजेपी के शासनकाल में रेत का अवैध उत्खनन होता था लेकिन कार्यवाही भी होती थी। वहीं बीएसपी के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने पूर्व विधायक का पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व विधायक पहले खुद को देखे। बीजेपी के शासनकाल में पूर्व विधायक और रेत माफियाओं के बीच अवैध वसूली के कई ऑडियो वायरल हो चुके है। संजीव सिंह ने मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयानों का समर्थन करते हुए कहा है कि जिले में चल रहे अवैध उत्खनन को रुकना चाहिए। यह अवैध उत्खनन बीजेपी के शासनकाल में गलत नीतियों के कारण हो रहा है। जिससे रेत के अवैध परिवहन को बढाबा मिला है। संजीव का कहना है कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विधानसभा में कई बार बोल चुके हैं।