Aug 30, 2019
धर्मेंद्र शर्मा : मिलावट के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद अब ज्यादातर दुकानदार और व्यापारी कानूनी कार्रवाई की दहशत में है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों के साथ मिलकर एक सेमिनार आयोजित कराया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस मौके पर चेंबर के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि किसी भी ऐसे व्यापारियों और दुकानदार पर कारवाई नहीं होना चाहिए जो मिलावट के बारे में जानता ही न हो।
व्यापारियों की ओर से प्रशासन के सामने प्रस्ताव भी रखा गया के छापे मार की कार्यवाही के समय उन्हें अपने लीगल एक्सपर्ट को बुलाने की परमिशन दी जाए। हालांकि इस पर प्रशासन की ओर से कोई भरोसा नहीं जताया गया। एडीएम अनूप सिंह ने इस मौके पर व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी और दुकानदार फूड सेफ्टी एक्ट के बारे में अध्ययन कर लें इसके बावजूद कोई कमी पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।