Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन, सुमित्रा महाजन सहित शिवराज सिंह चौहान ने की शिरकत

image

Apr 29, 2019

विकास सिंह सोलंकी- भीषण गर्मी के मौसम में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है। इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर ललवानी ने आज अहिल्या माता के दर्शन कर अपनी चुनावी हुंकार भरी। बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुवे राजवाडा से कलेकटर ऑफिस तक रैली निकाली, जिसमें लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुये।

चौहान ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

बीजेपी की शक्ति प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। चौहान बोले कि आज जब भी घरों की लाइट बंद होती है, मामा की याद आती होगी। जब किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिलता, जब शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या दान से पैसे नहीं मिलते, जब एक्सीडेंट में मरने वाले के परिजनों को सहायता राशि नहीं मिलती, तब इस मामा की याद सभी को आती होगी। वहीं शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। वो बोले, विपक्ष में प्रधानमंत्री बनने के लिए कई लोग दावेदारी कर रहे हैं माया दीदी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू सहित कई दावेदार हैं, क्या सभी को एक-एक दिन प्रधानमंत्री बनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये वे बोले कि देश का सच्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है।

बीजेपी की इस शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस रैली में भाग लिया।