Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की सिर कुचलकर हत्या के मामले में बयानों का दौर जारी

image

Jan 20, 2019

संजय डोगरडिवे - बड़वानी में बीजेपी नेता की सिर कुचलकर हत्या के मामले में अब बयान का दौर शुरू हो चुका है आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर गए बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या कर दी  गई है पूरे मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है जहाँ एक ओर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़वानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या पर बीजेपी पर ही आरोप लगाया है और कहा कि मंदसौर जैसे बड़वानी में भी बीजेपी के लोगों का हत्या में हाथ होगा।

विश्वास सारंग पर पलटवार

वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्री स्वागत करवा रहे और मुख्यमंत्री विदेश दौरे कर रहे है वहीं बीजेपी ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर पक्षपात की बात कही है मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार करते हुए कहा कि सरकार बदले की भावना से यह सरकार काम कर रही है बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि बिना जांच के सरकार के मंत्री ऐसे बयान दे रहे है।

बड़वानी मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच से पहले ऐसे बयान देना गलत है। इन्हें सरकार से हटाया जाए मध्य प्रदेश में बदले की भवना से सरकार चल रही है पश्चिम बंगाल की तर्ज पर सरकार काम रही है गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में तीसरी घटना है जिसमे से दो वारदातों में बीजेपी से जुड़े नेताओ की हत्या हुई  हालांकि एक हत्या का खुलासा हो चुका है वही बड़वानी मामले में पुलिस जांच कर रही है।