Loading...
अभी-अभी:

तेल चोरी का वीडियो वायरल, गाड़ी मालिक ही ट्रांसफार्मरों से निकाल रहा था तेल

image

Jan 20, 2019

अरविंद तिवारी : त्योंथर विद्युत विभाग के डीविजन में गाड़ी ठेकेदार द्वारा खराब ट्रांसफार्मरों के तेल चोरी करने का गम्भीर मामला आलोक में आया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक आयुष्मान जयसवाल पिता अनिल जायसवाल त्योंथर की गाड़ी क्रमांक MP 17 GA 3352 कम्पनी के कार्य हेतु अनुबंधित की गई थी। उक्त वाहन के द्वारा क्षेत्रीय स्टोर सतना से ट्रांसफार्मर सहित अन्य सामग्री के आदान प्रदान का कार्य किया जाता रहा किन्तु जब 15 जनवरी को  बिद्युत विभाग त्योंथर द्वारा असफल ट्रांसफार्मर को सतना स्टोर रूम के लिये रवाना किया गया तभी गाड़ी मालिक अंशुमान जयसवाल अपने ड्राइवर दीपक कोल के साथ मिलकर अपने निज निवास पर असफल ट्रांसफार्मर से तेल निकालने के काला कारनामे को अंजाम दिया गया  जिसका वीडियो वायरल हो गया।

बता दें कि जले ट्रांसफार्मर से लगभग 150 लीटर तेल उक्त दोनों ब्यक्तियों द्वारा निकालने की बात सामने आई जिसकी कीमत 21750 रुपये बताया गया है तेल चोरी की उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए त्योंथर d e आर सी पटेल द्वारा पुलिस थाना सोहागी को  आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने विषयक पत्र लिखकर सूचित किया है मामले में सोहागी पुलिस क्या कार्यवाही करती है देखने वाली बात होगी। 

अर्से से मिल रही थी शिकायत

गाड़ी मालिक अंशुमान द्वारा विभाग के आंखों में धूल झोंक कर इस तरह के गैर कानूनी कृत्य की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी इतना ही नहीं जनचर्चा पर यकीन करें तो विभागीय सांठ गांठ के जरिये ही उक्त गाड़ी मालिक द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने में भी लम्बी सौदेबाजी की जाती रही। उपभोक्ताओं से मोटी रकम के एवज में विभाग को गुमराह करके ट्रांसफार्मर बदलने का मनमानी खेल खेलने की करतूतों की खबरे भी फैलती रही है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए De श्री पटेल ने बताया की कार्यवाही हेतु घटना की लिखित जानकारी मेरे द्वारा सोहागी पुलिस को दी गयी है तथा साथ ही  विभाग से उक्त गाड़ी का अनुबन्ध समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।