Loading...
अभी-अभी:

दमोहः बसपा विधायक की ह्त्या के मामले ने फिर पकड़ा तूल

image

Jul 24, 2019

अकिब खान- मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता देबेन्द्र चौरसिया की ह्त्या का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। बीते 18  मार्च को वीभत्स तरीके से हुई चौरसिया की ह्त्या का आरोप जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह देवर चंदू भतीजे गोलू भाई लोकेश सहित कुल 28  लोगों पर लगा है। पुलिस ने बाकायदा वारदात में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया के घायल बेटे सोमेश की रिपोर्ट पर मामला कायम किया तो बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति सहित मुख्य सात आरोपियों पर 25 - 25  हजार रुपये का इनाम भी रखा। पुलिस ने एक-एक कर आरोपियों को धर दबोचा, लेकिन विधायक के पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

हजारों लोगों ने सड़कों पर आकर कहा बसपा विधायक और कमलनाथ सरकार की तानाशाही नहीं सहेंगे 

बीते तीन दिनों पहले अचानक विधायक का पति गोविन्द सिंह भोपाल में प्रदेश की विधानसभा में दिखा तो बबाल खड़ा हो गया। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि विधायक पति के आवेदन पर पुलिस ने पुनर्जांच शुरू की है और धारा 173 -8  के तहत गोविन्द सिंह पर घोषित इनाम और उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाईं गई है। ये सब जानकारी सामने आने के बाद बबाल अब सड़कों पर है। पूरे पीड़ित परिवार ने दिन भर हटा में अनशन किया तो मंगलवार को हटा क्षेत्र के हजारों लोग सड़कों पर आ गए। व्यापरियों ने अपनी मर्जी से पूरा बाजार बंद कर पुलिस और सरकार की इस कार्यवाही का विरोध किया है। वहीँ पीड़ित परिवार के साथ हजारों लोगों ने समर्थन देकर साफ़ कहा है कि कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के लिए बसपा विधायक को खुश करना चाहते हैं जिस वजह से एक आरोपी को बचाया जा रहा है।