Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पंढरीनाथ थाने के समीप जर्जर भवन पर चला निगम का हथौड़ा

image

Jul 24, 2019

विकास सिंह सोलंकी- बारिश के मौसम को देखते हुये इन्दौर नगर निगम द्वारा लगातार जर्जर भवनों पर कार्यवाही की जा रही है। जो भवन बुरी हालात में उन्हें इसलिए गिराया जा रहा है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घटे, जिससे जान माल का नुकसान हो। इसी को लेकर निगम की टीम द्वारा झोन क्रमांक 12 के पंढरीनाथ थाना स्तिथ अति खतरनाक मकान पर कार्यवाही की गई।

जर्जर भवन को निगम के दस्ते ने किया जमीदोज

दरअसल बारिश के मौसम को देखते हुवे इंदौर नगर निगम द्वारा झोनल के हिसाब से जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया। झोन क्रमाक 12 के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्तिथ जर्जर भवन पर निगम द्वारा मंगलवार को कार्यवाही की गई। झोन 12 के जेआई राजेश सिंह ने बताया कि झोन 12 में 6 मकानों को खतरनाक घोषित किया गया था जिसमें से पाँच मकानों पर कार्यवाही की जा चुकी है। छठे मकान पर मकान मालिक द्वारा कोर्ट से स्टे के कारण अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई थी। कोर्ट से स्टे हटते ही निगम की टीम द्वारा प्रतिभा नामक महिला के जर्जर भवन पर कार्यवाही की गई है। कोर्ट के आदेश अनुसार मकान के जर्जर भाग को ढहाया जाएगा।