Loading...
अभी-अभी:

बैगा ओलम्पिक समापन समारोह, डीजे की धुन पर नाचे मंत्री कमलेश्वर पटेल

image

Jan 7, 2020

राज बिसेन : बालाघाट जिले में बैगा ओलंपिक की शुरुआत पांच साल पहले तत्कालीन कलेक्टर व्ही.किरण गोपाल ने की थी, ताकि पिछड़ी हुई बैगा जनजाति की परंपराओं व उनकी संस्कृति से लोग रूबरू हो सके और पिछड़ी जाति का विकास हो सके। बता दें कि, आज बैगा ओलंपिक ने विशाल रूप ले लिया है। यह ओलंपिक किसी महाकुंभ से कम नहीं था। इस ओलंपिक में मध्यप्रदेश व पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी बैगा भी शामिल हुए।

मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
दरअसल, 3 दिन चले इस ओलंपिक में रस्सा कसी, खोखो, कबड्डी, गिल्ली डंडा, कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन हुआ जिसमें बैगा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं शाम रात्रि में बाहर से आये कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर 3 दिनों तक समा बांधा।

इस ओलंपिक में 508 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा 
3 दिनों तक होने वाले कार्यक्रम में इस ओलंपिक में 508 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस ओलंपिक में हॉट एयर बलून, पैरासिलिंग,पंजा ट्रपिग, शूटिंग की गई तो वहीं बालक छात्रावास बैहर में बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, डिंडोरी से आये कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस ओलंपिक की खास बात यह रही कि इसमें किसी संस्था के खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि अलग-अलग गांव से आये खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में शामिल हुए मंत्री कमलेश्वर पटेल
समापन समारोह में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, ग्रामीण विकास मंत्री व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, बैहर विधायक संजय उइके, पूर्व विधायक परसवाड़ा मधु भगत सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। वहीं डीजे की धुन पर मंत्री व विस् उपाध्यक्ष हिना कावरे थिरकते दिखीं।