Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः खेत से निकलने के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, प्रशासन ने समझौता करवा के मामला करवाया शांत

image

Jan 7, 2020

सुरेश नागर - सौभागपुरा गांव में एक खेत से निकलने के रास्ते को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने पूरे खेत का निरीक्षण करने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा के विवाद को शांत करवाया। इसके अंतर्गत एक पक्ष दूसरे पक्ष हो फसल की बोवनी और कटाई के दौरान अपने क्षेत्र से ट्रैक्टर निकालने देगा। करीब 3 घंटे तक चला घटनाक्रम देर शाम लगभग 7 बजे खत्म हुआ। इस दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई। प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और जेसीबी भी बुलवा रखी थी। हालांकि दोनों का ही उपयोग करने की नौबत नहीं आई।

यह था मामला

सौभागपुरा गांव के राजेंद्र सिंह और सदाराम के बीच खेत से निकलने के रास्ते हो लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत सदाराम ने स्थानीय और जिला प्रशासन से की थी। सदाराम का कहना था कि उसे अपने खेत तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। जबकि राजेंद्र सिंह के पक्ष का कहना था कि सदाराम के खेत तक जाने के पहले से ही दो अन्य रास्ते मौजूद हैं। वह उनके खेत से होकर ही आता जाता है। अचानक उसने शिकायत कर दी। जिससे यह स्थिति बनी। इस दौरान एसडीओेपी नागेंद्र सिंह बेस, तहसीलदार राजन शर्मा, टीआई कैलाश भारद्वाज, पटवारी कमल सिंह यादव, कपिल सक्सेना आादि मौजूद थे।