Loading...
अभी-अभी:

परसवाड़ा में भारतीय किसान संघ ने मनाई बलराम जयंती

image

Sep 4, 2018

भारतीय किसान संघ परसवाड़ा के किसानों ने अपने आराध्य देव भगवान बलराम की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर सर्वप्रथम भगवान बलराम के छायाचित्र पर माल्या अर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।

बलराम जयंती के अवसर पर उपस्थित किसान वक्ताओं द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा उनका लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित करने की अपील की गई, इस दौरान कहा गया कि कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर किसानो को देवे एवं योजनाओ के लाभ लेने हेतु प्रेरित करे, उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्र के दूर दराज से आए हुए किसान सम्मिलित हुए। आगंतुक किसानों ने बारी- बारी से एक के बाद एक अपने वक्तव्य को उपस्थित किसानों के समक्ष रखा।

इस दौरान पूर्व विधायक रामकिशोर कावरे भाजपा ने चर्चा के दौरान कहा की कांग्रेस के कार्यकाल में प्रधानमंत्री राजीवगांधी कहते थे कि केंद्र से एक रूपये भेजने पर किसानों को केवल 15 पैसा मिल पाता था परंतु भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में होने पर अब सभी किसानों को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। इस तारतम्य में पूर्व विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा सभी उपस्थित क्षेत्रीय किसानों को श्रीफल और शॉल भेंट करते हुए किसानों का सम्मान किया।