Nov 10, 2016
जबलपुर। मध्यप्रदेश कई जिलों में पांच सौ और हजार रुपए के नोट बैन होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसी बीच बुधवार को आरबीआई ने घोषणा की। जिसके तहत शनिवार 12 नवंबर और रविवार 13 नवंबर को सभी बैंक खुले रहेंगे। दरअसल आरबीआई ने यह विशेष व्यवस्था उन पुराने नोटों को बदलने के लिए की है जो फिलहाल लोगों के पास है और वो इसको लेकर परेशान हो रहे हैं।
यह व्यवस्था केवल 12 और 13 नवम्बर को लेकर की गई है। सरकार के नई घोषणा के तहत 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए हैं। जिसको लेकर बुधवार को शहर के बैंक बंद रहे। इसके अलावा एटीएम पर भी ताले लटके रहे। सरकार की नई व्यवस्था का असर बाजार में भी देखा गया।
आम लोगों को लेकर सुविधा
एसबीआई के मैनेजर ने बताया आम लोगों की बैंकिंग लेनदेन की जरूरत को देखते हुए शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अन्य कार्य दिवसों की तरह ही शनिवार और रविवार को भी बैंकों में काम होगा।। इसके अलावा उन्हें सभी तरह के ट्रांजैक्शंस चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।