Loading...
अभी-अभी:

विजयपुरः एसपी ने पालपुर गाँव को लिया गोद, ग्रामीणों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में देंगे सहयोग

image

Nov 4, 2019

हेमकुमार तिवारी - पुलिस अधीक्षक श्योपुर नगेन्द्र सिंह द्वारा थाना अगरा के अंतर्गत आने वाले कुपोषित पालपुर गाँव को गोद लिया है। इस तरह से उनके द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने व ग्रामवासियों के शैक्षिक उत्थान की जिम्मेदारी ली गई है। ग्राम पालपुर में ग्रामवासियों से रूबरू होते हुए उन्होंने नशामुक्ति अभियान चलाते हेतु ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही हर प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाईश दी। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

पोषण के साथ बच्चों की सिक्षा पर भी दिया जोर

कुपोषण जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने ग्रामीणों को अपने दैनिक आहार में  स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध होने वाले ऐसे साग, सब्जियों को सम्मलित करने के लिए बताया, जिनके खानपान से कुपोषण के प्रभाव को कम किया जा सकता है। बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने परिजनों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की सलाह देते हुए बच्चों को स्कूल बैग, किताबें व सूखे मेवे वितरित किया तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीओपी गुरुदत्त शर्मा, डॉक्टर सुनील यादव, महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी विजयपुर धाकड़ के साथ-साथ एनआरसी की टीम सहित, थाना प्रभारी अगरा उनि प्रीति जादौन एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।