Loading...
अभी-अभी:

बड़वाह : किसानों के साथ धोखाधड़ी कर बीज बेचने वाले दो आरोपियों पर हुई रासुका की कार्यवाही

image

May 14, 2020

भूपेंद्र सेन : किसानों के साथ छलकपट कर अवैध तरीके से बीज बेचने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों द्वारा समय से पहले अधिक कमाई के लालच में क्षेत्रीय किसानों को अन्य कम्पनी के बीज रिपेकिंग कर बेचने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके तहत दिनांक 1 मई एवं 2 मई को एसडीएम मिलिंद ढोके के निर्देश अनुसार वरिष्ठ उधान विकास अधिकारियों द्वारा दो अलग अलग गोदामों पर दबिश देकर बीज रिपैकिंग करने का पर्दाफाश किया था। जहां अनेक सबूतों के आधार पर अधिकारियों द्वारा ठोस कार्यवाही करते हुए किसानों से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों पर 4 मई को बड़वाह थाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद इन दोनों आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही की गई है।

दोनों आरोपी 3 दिन की रिमांड पर 
खरगोन जिले के बड़वाह नगर स्थित काटकूट फाटे स्थित गोदाम पर स्टार गोल्ड कंपनी एवं मनिहार स्थित गोदाम पर सीनर्जी सीड्स कम्पनी के एक्सपायरी बीज अवैध तरीके से रिपैकिंग करने एवं बिना अनुमति के भंडारण करने के मामले में स्टार गोल्ड कम्पनी के सेल्स एरिया मैनेजर सुमेर गुर्जर निवासी ड्रीम सिटी बड़वाह एवं सीनर्जी सीड्स कम्पनी से जुड़े इमरान मेमन निवासी गुरुनानक मार्ग बडवाह को स्थानीय पुलिस विभाग ने 11 मई को हिरासत में लेकर न्यायालय बड़वाह में पेश किया था। जहां से दोनों आरोपियों को तीन दिन का रिमांड मिला था। 

किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला
भारतीय किसानो के साथ धोखाधड़ी के मामले में जिला वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों आरोपियों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। बता दें कि, बड़वाह थाना प्रभारी टी.आर पटेल ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी।