Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने पर ग्वालियर के निजी अस्पताल को किया सील

image

May 14, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने पर एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल में ओपीडी नहीं चलेगी और जो भर्ती मरीज हैं केवल उन्हीं को निगरानी में रखा गया है। 

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने अस्पताल को किया सील
बता दें कि, ग्वालियर के परिवार अस्पताल में कुछ दिन पहले एक महिला इलाज कराने आई थी यहां कुछ दिन भर्ती रही। उसे लीवर की समस्या बताई गई थी। बाद में यहां से छुट्टी करा कर वह एमएच हॉस्पिटल गई और फिर लखनऊ मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची। इलाज के दौरान उसकी कॉरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

16 कर्मचारी और 3 डॉक्टर क्वारेंटाइन
यह जानकारी मिलते ही परिवार अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार अस्पताल को सील कर दिया है और अस्पताल के 16 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें 3 डॉक्टर भी शामिल हैं।