Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी मनमाड इंदौर रेलवे लाइन की घोषणा, जनता के लिए चुनावी तोहफा

image

Aug 3, 2018

विजय शर्मा - इंदौर मनमाड़ रेल लाइन को लेकर नितिन गडकरी द्वारा दिल्ली में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई जिसमे कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही इस योजना का भूमि पूजन किया जाएगा इसी बात को लेकर सेंधवा विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य इस घोषणा को जनता के लिए चुनावी तोहफा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस रेलवे लाइन से इंदौर मुंबई के बीच दूरी तो कम होगी होगी साथ ही सेंधवा के औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी होगा।

मैं 2003 से विधायक बना जबसे इसके लिए प्रयास कर रहा था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सुमित्रा महाजन के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया विगत हो कि इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन की मांग काफी समय से बड़वानी जिले में की जा रही थी या यूं कहें कि बड़वानी में रेल लाइन को लेकर कई सालों से प्रयास भी किए जा रहे थे और कई मर्तबा यह क्षेत्र का प्रमुख चुनावी मुद्दा भी रहा इसके बावजूद अभी तक बड़वानी जिले में रेल लाइन नहीं नही आ पाई थी।

अब नितिन गडकरी द्वारा इंदौर मनमाड़ रेलवे को लेकर की गई घोषणा के बाद लोगों में उम्मीद की नई किरण जाग गई है मनमाड इंदौर रेलवे योजना मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना का बजट 8 हज़ार 572 करोड़ है साथी इस योजना से कई कई क्षेत्रों को फायदा भी होगा और कई क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार रेल पहुंच पायेगी।