Loading...
अभी-अभी:

इलाज के नाम पर झाड फूंक करने वाले दुष्कर्मी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 3, 2018

संदीप मिश्रा - खजराना इलाके के सिल्वर कॉलोनी में रहने वाली महिला के परिजनों ने थाने आकर शिकायत की थी की उक्त महिला को एक बाबा बहला फुसला कर ले गया है पुलिस ने इस आवेदन पर जाँच करते हुए बाबा के राजगड के माचलपुर स्थित आश्रम पर छापा मारा जहां से महिला को छुडाया महिला ने पुलिस को बताया की गयूर बाबा ने उसे पिछले कुछ समय से बंधक बनाया और उसका इलाज के नामा पर शोषण कर रहा है वही जब महिला आश्रम से जाने का कहती थी तो वह उसके साथ मारपीट करता था इसके अलावा कई अन्य महिलाओं को भी बाबा  ने वहा  बंधक बनाया था। 

इंदौर पुलिस की माने तो महिला के परिजनों की ही निशानदेही पर महिला को रेस्क्यू किया था आरोपी सर दर्द से लेकर बच्चे होने तक का इलाज करता था और उसी नाम से झाड फूंक करता था हालाँकि पोलकी ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा ३७६  समेत मेजिकल रेमेडीज की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है जल्द ही इंदौर के समीपवर्ती थाना इलाको की पुलिस भी बाबा को जेल से रिमांड पर लाकर उससे पूछताछ करेंगे उम्मीद है झाड फूंक के नाम पर दुर्व्यवहार करने वाले और भी कई मामलो के खुलासे होने की उम्मीद है।