Loading...
अभी-अभी:

भीकनगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 देशी पिस्टल के साथ हथियारों का सौदागर गिरफ्तार

image

Feb 24, 2019

भूपेंद्र सेन : खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में हो रही लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना मिलने से पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह खरगोन द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव प्रदीप सिंह राणावत के मार्ग निर्देशन में टीम का गठन किया गया। 

देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक युवक बैग लेकर पैदल सेल्दा से बमनाला की ओर आते हुए पुलिस टीम ने पकड़ा।  उसका बैग चेक करने पर 5 देसी पिस्टल मिली।पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ करने पर नाम शैलेंद्र पिता चंद्रभान सिंह भदोरिया निवासी बिजलीपुरा महुआ जिला मुरैना का बताया ओर युवक ने सिगनूर के उतमसिंह सिकलीगर से खरीदकर लाना बताया। शैलेन्द्र पिता चंद्रभान सिंह भदौरिया  पर पूर्व में धारा 307 के तहत दो मामले दर्ज होने की सूचना भी मिली है।  

जब्त पिस्टल की कीमत एक लाख पचास हजार  (1,50,000) बताई गई। जिस पर अपराध क्रमांक 73 /19 धारा 25 (ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में है। इस प्रकरण में प्रमुख भूमिका निभाने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी  फिरड्यूस टोप्पो ओर उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की है।