Loading...
अभी-अभी:

एसडीएम जयति सिंह की छापामार कार्यवाही, 2 दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली व 3 डम्फर सहित दो पनडुब्बियां जप्त

image

Feb 24, 2019

सतीश दुबे : रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर एसडीएम जयति सिंह ने राजस्व टीम के अलग-अलग जगह पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 2 दर्जन ट्रेक्टर ट्रॉली व तीन डम्फर सहित रेत निकालने वाली 2 पनडुब्बियों को जप्त किया है। बता दें कि एसडीएम जयति सिंह ने भैंसनारी रेत खदान से काफी लंबे समय से अवैध परिवहन में संलिप्त 9 ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही की है तो वहीं जोरासी घाटी से 3 डंफरो को अवैध परिवहन करते हुए पकड़े हैं इसके अलावा जोरासी घाटी से ही 2 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रॉयल्टी के ग्वालियर ले जाते परिवहन करते समय पकड़े हैं।

गौरतलब है कि पकड़े गये सभी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को देहात थाना परिसर में रखबाया गया जबकि अन्य वाहनों को टेकनपुर चौकी में आगामी कार्रवाई हेतु रखवाये गए हैं। वहीं डबरा एसडीएम जयंती सिंह कार्रवाई करने के लिए विजकपुर के लड़ाईयापुरा रेत खदान पर पहुंची तो वहां अवैध परिवहन की सूचना लीक हो जाने के कारण रेत माफिया अपने संसाधनों को दतिया जिले की सीमा में ले जा पहुंचे जहां दतिया जिला कलेक्टर को सूचना देकर दतिया जिले की पुलिस को मौके पर बुलाया गया और अवैध परिवहन करते 12 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलीयों एवं दो रेत निकालने वाली अवैध पनडुब्बियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की तो वही एकबार से अधिक बार पकड़े गए वाहनों पर हो सकती है राजसात की कार्रवाई।