Loading...
अभी-अभी:

क्राइमब्रांच को मिली बड़ी सफलता, डीजल-पेट्रोल टैंकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश

image

Apr 24, 2018

ग्वालियर में डीजल-पेट्रोल टैंकर लूटने वाली गैंग को क्राइमब्रांच ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है। क्राइमब्रांच ने मुरैना-धौलपुर हाइवे से तीन बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के पास तीन कट्टे और गैस सिलेंडर, कटर बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने ग्वालियर में 31 लाख रुपए का डीजल पेट्रोल टैंकर लूटने के साथ ही शिवपुरी और राजस्थान में भी वारदातों को अंजाम दिया है। 

मुरैना में हुई तलाश पूरी
ग्वालियर में 12 अप्रैल को डीजल पेट्रोल टैंकर लूटने वाले गैंग की तलाश में जुटी क्राइमब्रांच को आखिरकार मुरैना जाकर कामयाबी हाथ लगी। मुखबिर से मिली खबर के आधार पर ग्वालियर क्राइमब्रांच ने मुरैना धौलपुर हाइवे के पास कार्रवाई की। उस दौरान क्राइमब्रांच ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में जयवीर गुर्जर, पप्पू गुर्जर और बृजेंद्र गुर्जर है, बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले है, इनके तीन साथी भाग निकले। 

डीजल टैंकर के ड्रायवर और क्लीनर को बनाया बंधक
पकड़े गए बदमाशों ने 11 अप्रैल की रात ग्वालियर से अशोकनगर जा रहे डीजल टैंकर के ड्रायवर मुकेश और क्लीनर को बंधक बना लिया था। स्कॉर्पियों से आए इन बदमाशों ने टैंकर को ओवरटेक कर रोका और फिर दो बदमाश हथियार लेकर टैंकर में चढ़े और फिर सुनसान इलाके में ड्राइवर को उतार कर टैंकर ले गए। दूसरे दिन खाली टैंकर बरामद हुआ था 12 अप्रैल की सुबह ड्रायवर-क्लीनर जब बचकर निकले तो पुलिस को खबर लगी। 

आरोपियों ने दिया इन घटनाओं को अंजाम
पकड़े गए तीनों बदमाशों का कहना है कि उन्होने राजस्थान से स्कॉर्पियो लूटी थी, इसके साथ ही शिवपुरी के सतनवाड़ा में 2 अप्रैल को लूट की वारदात को अुजाम दिया था। वहीं चिनोर में हवाई फायरिंग भी इन बदमाशों ने की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।