Loading...
अभी-अभी:

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये अब निरंतर कार्य करेंगा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

image

Apr 24, 2018

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंह इन दिनों ग्वालियर चम्बल के दौरे पर है इस दौरान उन्होंने  प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि हम टीम बनाकर कार्य कर रहे है। सुनील सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अल्पसंख्यक वर्ग के पिछले एवं कमजोर लोगों को चिन्हित करें एवं उन तक लाभ पहुँचाएं।

जब अल्पसंख्यकों के लिये संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा तभी सरकार द्वारा चलाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा इसके लिए जागरूकता कैम्प लगाए जाएँ और सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये निरंतर कार्य कर रहा है। 

उनके द्वारा अभी तक पूरे देश में लगभग 70 से 72 जिलों का भ्रमण किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि धरातल पर सफलता सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। इससे लगातार जनता के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण संभव है। उन्होंने अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित योजनायें, स्किल डेवलपमेंट करके रोजगार उपलब्ध कराने आदि पर चर्चा की।