Loading...
अभी-अभी:

आदिमजाति छात्रावास की सुरक्षा में बड़ी चूक, सभी सुविधाओं से पूर्ण होने के बाद भी नही लगे सीसीटीवी कैमरे

image

Aug 11, 2018

गब्बर सिह ठाकुर - राजधानी भोपाल मे यूं तो कई सरकारी छात्रावास है मगर जो भोपाल का आदिमजाति छात्रावास है उस छात्रावास मे सभी सुविधाये पूर्ण है मगर सुरक्षा के लिहाज से कहा जाए तो कही से कही तक सीसीटीवी कैमरे नही लगे है औऱ ऐसे मे सुरक्षा की बात की जाए तो बड़ी चूक कही जा सकती है इसी गुरुकुल छात्रावास मे 29 जून 2017 को छात्रावास मे बच्चियों के डारने की बात सामने आई थी और तब सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई थी मगर एक साल बीत चुका है और अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगाये गय़े है।

हालांकी गुरुकुलम के प्राचार्य का कहना है की जल्द सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जाएगे इसके लिये शासन को पत्र लिख दिया गया है अब देखना है की कब तक सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सकते है क्यो की इस छात्रावास मे 320 छात्र, छात्राऐं रहते है और यहां की सुरक्षा सिर्फ सुरक्षा गार्डो के भरोसे है।

छात्रावास मे रहने वाली मूक बधिर बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है औऱ येसी घटनाए ना हो इसके लिये सीसीटीवी कैमरे जरूरी है मगर इस गुरुकुलम और यहा के छात्रावास मे कही किसी भी कमरे और ना गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिससे अपराधी को पकड़ा जाए क्यो की जब घटना हो जाती है तो पुलिस अधेरे मे तीर चलाती रहती है औऱ जांच की बात करती रहती है।