Loading...
अभी-अभी:

जनसुनवाई ने बदला मानसिक दिव्यांग जैसे बालक का भविष्य

image

Aug 11, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी के ग्राम अम्बापानी का छात्र पहाड़सिंग पिता तेरसिंग जिसके दोनों हाथों की उंगलियों में पैन पकड़ने की क्षमता नही होने से वो पैर से पैन चलाकर क्रमांक 2 में अन्य बच्चों के साथ पढ़लिख रहा है पहाड़सिंग न बोल पाता है न सामान्य बच्चो की तरह है देखने मे मानसिक दिव्यांग नजर आता है लेकिन उसकी लिखावट में पैरों से लिखने के बाद भी सुंदरता नजर आती है क्रमांक 2 के प्राचार्य इकबाल आदिल के अनुसार सामान्य बच्चो की तरह पहाड़सिंग भी पढ़ाई कर रहा है।

लेकिन अभी उसे पूर्व की पढ़ाई लिखने के लिए दी गई है क्यो के पहाड़सिंग का एडमिशन 10 अगस्त को हुआ है जिसकारण पढ़ाई में बहुत पिछड़ा हुआ है आदिल की माने तो पहाड़सिंग को उसके परिजन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में लेकर गए थे जहां कलेक्टर ने मामला संज्ञान में लेकर उसे तत्काल क्रमांक 2 में एडमिशन दिए जाने के निर्देश देकर पहुंचाया था जिसके बाद पहाड़सिंग का एडमिशन हुआ और आज उसने पढ़ाई शुरू कर दी है हालांकि कलेक्टर के जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण इस सम्बंध में चर्चा नही हो पाई है।