Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः लोगों को नहीं मिल रही है रसोई गैस, कमीशन खोरी के चलते कई वर्षो से चल रहा है कालाबाजारी

image

Oct 5, 2019

प्रेम सिंह लोधी -  जबलपुर के शहपुरा भिटौनी में रसोई गैस की बनी किल्लत लोगों को गैस नहीं मिल रही है, विगत 15 दिनों से आयेदिन ये समस्या बनी हुई है जिसको लेकर उपभोगताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रमीणों से शहपुरा आकर लोग माँ शारदा गैस एजेन्सी से रसोई गैस सिलेंडर वितरण किये जाते हैं। जहाँ कई हजारों की संख्या में घरेलू गैस कनेक्शन है। इस एजेन्सी में रोजाना सुबह 9 बजे से सैकड़ों की संख्या में लोग आ जाते हैं गैस सिलेंडर लेने के लिये और दो-तीन घन्टे लाइन में लगे रहना पड़ता है। गैस सिलेंडर वितरणकर्ताओं के द्वारा 20 रुपये से लेकर 30 रुपये तक अतिरिक्त रुपये लिये जा रहे हैं। बिचौलिये इसका फायदा उठा रहे हैं और वहीं दलाल भी सक्रिय है। कमीशन के चक्कर में प्रत्येक सिलेंडर 100 रुपये से 150 रुपये और यहाँ तक कि 200 रुपये भी लिये जाते हैं। ऐसा लोगों ने बताया और आरोप भी लगा रहे हैं  कि परेशान भी कर रहे हैं। लोग गैस के चक्कर में भटकते रहते हैं।

लोगों के लिये रसोई गैस बनी मुसीबत

एक ओर सरकार लोगों को फिरी घरेलू गैस सिलेंडर चूल्हा दे रही है, अब गैस सिलेंडर भरा हुआ लेने जाते है तो उसमें भी नही मिल रहा है और मारामारी है। जब माँ शारदा गैस एजेन्सी के गैस वितरण प्रबन्धक मुन्ना सिंह राजपूत से मीडिया ने पूछा तो लोड नहीं मिलने को कहा है। पहले ज्यादा गैस सिलेंडर का लोड शहपुरा डिपो से मिलता था। अब विगत 15 दिनों से एक या दो लोड मिल रहे हैं। जिसके कारण रसोई गैस मिलने की किल्लत परेशानी बनी हुई है। अब ये देखने वाली बात होगी कि कब आसानी से मिलेगी लोगों को गैस की टंकियां।