Loading...
अभी-अभी:

सागरः शहर भर में धड़ल्ले से चल रही है स्टांप की कालाबाजारी

image

Apr 17, 2019

अशफाक अंसारी- प्रशासन की नाक के नीचे तहसील परिसर के साथ साथ पूरे शहर में स्टांप और रसीदें टिकटों के नाम पर धड़ल्ले से लूट चल रही है। जहां पर लाइसेंसी स्टांप बेंडर मनमाफिक रेट पर स्टांप और रसीद टिकटों को बेच कर उपभोक्ताओं की जेब डाका डालने से नहीं चूक रहे।

दरअसल, स्टांप और रसीदी टिकटों की बिक्री के लिये तहसील एवं अन्य जगह के लिये एक दर्जन से ज्यादा लाइसेंस दिए गए हैं, लेकिन स्टांप वेंडरों द्वारा उपभोकताओं से स्टांप और रसीदी टिकटों के नाम पर लंबे समय से लूट की जा रही है।

शासन द्वारा स्टाफ और रसीदी टिकटों के रेट निर्धारित करने के बावजूद अधिक कीमत पर बिक रहे

जबकि शासन द्वारा स्टाफ और रसीदी टिकटों के रेट निर्धारित किए गए हैं। उसके बावजूद भी स्टांप वेंडरों द्वारा 100 रूपये का स्टांप 150- 200 रूपये तक एवं 10 रूपये का रसीदी टिकट 15 रूपये में बेच कर स्टांप बेंडर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। स्टांप और रसीद टिकटों की कालाबाजारी से परेशान उपभोक्ता मुकेश यादव ने एडवोकेट संतोष जैन की शिकायत उप पंजीयक के साथ-साथ बीना एसडीएम से की है। हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद उप पंजीयक प्रवीण जैन जिम्मेदार लाइसेंसी स्टांप बेडरों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।