Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुरः दिव्यांगता सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए मांगे जाते हैं पैसे

image

Sep 7, 2019

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर जिले में जहां स्वास्थ्य सेवाएं लचर हो चुकी है, वहीं अब दिव्यांगों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। जिसके चलते दिव्यांगों से दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं और अब खुले रूप में सड़क पर पैसों की उगाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी दिव्यांग से पैसे लेते कैमरे में कैद हुआ है। जबकि बुरहानपुर स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार का जिला है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा खुले रूप से पैसों की उगाही ने विभाग की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं।

कर्मचारियों ने सर्टीफिकेट रिनुअल के नाम पर 2000 रुपये की मांग की

दिव्यांग नितिन सुरेश ने बताया कि वह जिला अस्पताल दिव्यांगता सर्टीफिकेट रिनुअल के लिए आया था, परंतु शाखा प्रभारी नहीं मिलने पर यहां के कर्मचारियों ने सर्टीफिकेट रिनुअल के नाम पर 2000 रुपये की मांग की। आज फोन लगाकर कहा गया कि 2500 रुपये लेकर जिला अस्पताल आकर सर्टीफिकेट लेकर जाओ। जब आरोपी कर्मचारी ने मीडिया के कैमरे देखे तो दिव्यांग के हाथ में पैसे देकर, सर्टीफिकेट लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ।