Loading...
अभी-अभी:

बस चेकिंग के दौरान केरोसिन से चलती पाई गई बस जप्त, मिल रही थी शिकायतें

image

Jun 3, 2018

नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्व विभाग द्वारा आज गंधवानी के स्थानीय बस स्टैंड पर बस की चेकिंग की गई जिसमें पी. मालवीया कम्पनी की वाहन क्रमांक mp09 fa 0717 के डीजल टैंक से जब सेम्पल के लिए डीजल लेने लगे तो उसमें डीजल की जगह नीला केरोसिन निकलने लगा।

गंधवानी थाने पर लेजाकर कार्यवाही की गई

जिस पर उपष्टित जांच दल ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए गंधवानी थाने पर लेजाकर कार्यवाही करते हुए बस जप्ती की कार्यवाही की गई जांच अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले कई दिनों से हमें शिकायते प्राप्त हो रही थी कि गंधवानी में संचालित होने वाली बस में डीजल की जगह केरोसिन का उपयोग किया जा रहा है।

डीजल की जगह पाया गया केरोसिन

प्राप्त शिकायतों के आधार पर जब दल गंधवानी के बस स्टैंड पहुंचा तो पी.मालवीया कम्पनी की बस से जांच नमूना लिया गया तो उसमें डीजल की जगह केरोसिन का उपयोग करना पाया गया जिस पर दल द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई यदि आगे भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।