Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः संकरी गलियों में तेजाब और फोम के गद्दों का करोबार, हादसे को दे रहा न्योता

image

Oct 11, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में एक ऐसा बाजार है, जो बेहद संकरी गलियों में खूब फल फूल रहा है और इसी के साथ यहां हर रोज इंतजार होता है किसी बड़े हादसे का। शहर के बीचोंबीच ऐसा ही एक बाजार है मोची ओली। नई सड़क दाना ओली और गस्त का ताजिया से जुड़े मोची ओली में बनी दुकानों पर एक ओर जहां फोम के गद्दों की बिक्री की जाती है, वहीं दूसरी ओर यहां पर तेजाब यानी एसिड भी बिकता है। ऐसे में कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन को इस बात की कोई परवाह नहीं। वैसे तो मोची ओली की यह तंग गली में रिहायशी है पर यहां व्यावसायिक काम भी खूब धड़ल्ले से किया जाता है। इसके चलते यहां पूर्व में भी आग लगने की घटना घट चुकी है।

तंग गलियों में फायर बिग्रेड का पहुंचना भी बेहद मुश्किल

काफी समय पहले यहां जूते चप्पल बनाने का सामान बिकता था पर बाद में यहां गद्दों के साथ-साथ तेजाब बेचने की कई दुकानें बन गयी। वर्तमान में यहां करीब 70 से अधिक दुकानें हैं। इसके साथ ही यहां बिजली के तारों का मकड़जाल भी आसानी से देखा जा सकता है। यदि कभी भी आग लगने जैसी घटना घट जाए तो फायर बिग्रेड का यहां तक पहुंचना भी बेहद मुश्किल है। इसके बावजूद भी स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि यहां सभी व्यापारियों में सामंजस्य है और दुर्घटना के समय वह एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में कुछ छोटी-मोटी घटनाएं घटी थी, जिन्हें व्यापारियों ने अपने स्तर पर संभाल लिया। यदि वास्तविकता की बात की जाए तो यहाँ कोई दुर्घटना, जिसमें आगजनी शामिल है, घटित होती है तो देखते ही देखते यह बाजार आग की लपटों में समा जाएगा। जिसमें धन हानि के साथ जनहानि होने की अत्याधिक संभावना है, क्योंकि इन तंग गलियों में फायर बिग्रेड का अमला पूरी तरह से नाकाम साबित होगा और यदि वह आग लगने वाली जगह तक बमुश्किल पहुंच भी जाए, तब तक काफी कुछ नुकसान हो चुका होगा। फिलहाल इस मामले पर ग्वालियर के एडीएम से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और यदि फोम के गद्दे और तेजाब की बिक्री रिहायशी क्षेत्र में की जा रही है तो वह इस पर कार्यवाही भी करेंगे।