Loading...
अभी-अभी:

शमशाबादः कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर के पक्ष में सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

May 6, 2019

चैनसिंह मीणा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल विदिशा के शमशाबाद पहुंचे, जहां सीएम ने सागर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर के पक्ष में सभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने अपने संबोधन में प्रदेश में रही शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर कटाक्ष किये।

कांग्रेस ने वायदा किया था कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लायेंगे और हमने 22 लाख किसानों का कर्ज तो माफ कर ही दिया, साथ ही किसानों की उपज का सही मूल्य मिले, इस क्षेत्र में भी काम किया है। शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज कहते हैं कि वह किसान के बेटे हैं। हमे समझ नहीं आता कि कैसे बेटे हैं यह किसान के, जिसने किसानों के साथ न्याय नहीं किया। शिवराज ने किसानों के पेट पर लात और छाती पर गोली चलवाई। कर्ज माफी के बारे में कहा कि पन्द्रह दिन और रुकें किसान, सभी का कर्ज माफ होगा और इसमें शिवराज सिंह के सार्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।

शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर साधा निशाना 

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि मोदी ने बेरोजगार नौजवानों की तरफ ध्यान नहीं दिया, जबकि नौजवान भविष्य का निर्माण करता है। प्रदेश में जितने उद्योग लगे नहीं, उससे ज्यादा बंद हो गये हैं। मोदी जी से रोजगार की बात करो तो मोदी कांग्रेस पर आरोप लगाने लगते हैं कि कांग्रेस मुझे मरवाना चाहती है तो मैं कहता हूँ कि कांग्रेस मार-काट में विश्वास नहीं रखती है, बल्कि हम तो कहते हैं आप सुखी रहें। हम आपको सासम्मान विदा करने वाले हैं। मोदी जी कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन जनता कह रही है, आखिरी दिन आने वाले हैं।

भाजपा सरकार में किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर वन था मध्यप्रदेश 

सीएम ने कहा, जब हमारी सरकार बनी थी, तब का मध्यप्रदेश बलात्कार अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन था। साथ ही किसानों के आत्महत्या के मामले में भी नंबर वन थे। शिवराज नर्मदा मैया की सफाई करने निकले थे और वृक्षारोपण में 600 करोड़ का घोटाला किया तो वहीं मोदी जी गंगा को साफ कर रहे थे। गंगा साफ तो नहीं कर पाये, बैंक जरुर साफ कर दिये। मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के और मोदी तुम किस काम के। कमलनाथ ने कहा कि जितने भी बङे हमले हुये संसद या कारगिल पुलवामा हमेशा भाजपा सरकार रही है। सीएम ने कहा कि मोदी जब पेंट-पजामा पहनना नहीं सीखे थे, तब जवाहर लाल नेहरू और इन्दिरा गांधी ने फोर्स बनाई थी, एयरफोर्स बनाये, सैनिक स्कूल बनाये।