Nov 17, 2025
छत्तीसगढ़: अवैध धान और PDS चावल पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध धान की खरीदी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के चावल के दुरुपयोग पर खाद्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। पिछले कुछ दिनों में विभाग की टीमों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर हजारों क्विंटल अवैध धान और PDS चावल बरामद किया है। यह कार्रवाई सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताई जा रही है।
रायपुर में 19,320 क्विंटल धान जब्त
राजधानी रायपुर के विभिन्न गोदामों और मिलिंग इकाइयों में छापे के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने कुल 19 हजार 320 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। यह धान बिना वैध दस्तावेज के दूसरे राज्यों से लाया गया था और इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की फिराक में था। जब्त धान की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। संबंधित गोदाम मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
सूरजपुर में PDS चावल सहित अवैध धान पर एक्शन
उत्तरी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भी खाद्य विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। यहां कई जगहों से सैकड़ों क्विंटल PDS चावल बरामद हुआ जो खुले बाजार में बेचा जा रहा था। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध धान भी पकड़ा गया। अधिकारियों ने ट्रकों और गोदामों को सील कर दिया है। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि गरीबों का हक मारने वालों पर नकेल कसी जा सके।







