Loading...
अभी-अभी:

होशंगाबादः मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शैलेन्द्र दीवान के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित

image

Apr 16, 2019

देवेंद्र पटेल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल होशंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय एस.एन. जी. ग्राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तस्वीर आपके सामने है, 15 साल बाद लगभग 100 दिन पहले कांग्रेस मंत्रिमण्डल ने शपथ ली।  शिवराज सिंह के 15 साल बाद और मोदी के 5 साल बाद, जहां किसानों की आत्महत्या में नं.1, बेरोजगारी में नं.1, बलात्कार में नं.1 और भ्रष्टाचार में पूरे देश में नं.1, ऐसा प्रदेश हमें सौंपा गया और यह तस्वीर जनता के सामने है।

आचार संहिता के हटते ही हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे बोलते हुये कहा कि हमने वचनपत्र के माध्यम से वचन दिया था कि मध्यप्रदेश में 70 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र पर आधारित है। हमने 50 लाख किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की। इसकी नीति बनाई और 20 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है। लोकसभा का चुनाव आया, आचार संहिता आई, इसलिए इस प्रक्रिया पर रोक लग गई। जैसे ही लोकसभा का चुनाव सम्पन्न होगा और आचार संहिता हटेगी, हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा, परंतु यह तो एक राहत है यह कोई उपाय नहीं है। हमें कृषि क्षेत्र में हो रहे बम्पर उत्पादन को उचित मूल्य कैसे मिले, इस ओर प्रयास करना है। कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लानी है। नौजवानों के लिए अवसर पैदा करना है।

वहीं होशंगाबाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान ने कल नामांकन दाखिल किया। नामांकन फॉर्म भरने के दौरान मौके पर शैलेन्द्र दीवान के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रभारी मंत्री पी.सी.शर्मा, कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल एवं कई कांग्रेसी मौजूद रहे।