Loading...
अभी-अभी:

बिजली कटौती को लेकर सीएम कमलनाथ ने किया साफ, सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती नहीं होगी बर्दाश्त

image

Jun 4, 2019

प्रमोद शर्मा : बिजली कटौती से हो रही कमलनाथ सरकार की किरकिरी और बिजली गुल होने के फॉल्ट की तलाश में जुटी कांग्रेस सरकार ने आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री के साथ कमलनाथ ने बिजली कटौती का फॉल्ट तलाशा। इस बीच मुख्यंमत्री कमलनाथ ने विभाग को साफ हिदायत देते हुए कहा कि जनता को बिजली गुल होने से हो रही परेशानी बर्दाश्त नही की जाएगी।

विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के दिए निर्देश
सीएम कमलनाथ ने विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए क​हा कि पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करेगी। अघोषित बिजली कटौती बिल्कुल न हो और तकनीकी खराबियों को प्रशिक्षित अमला तत्काल ठीक करे। इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति में उपलब्धता और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी मौजूद रहे।

अब बिजली विभाग को खरीदने होंगे बेहतर उपकरण 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है कि राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती हो रही है। ऊर्जा विभाग को अपनी संपूर्ण कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाना होगा। बिजली उपकरणों की खरीदी में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। बेहतर उपकरण, खरीदे जाएँ। उसके लिए उन्होंने बिजली वितरण, सुधार तथा हर स्तर पर तैनात अमले को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन राज्यों में विद्युत अधिकारी जाएँ जहाँ विद्युत आपूर्ति का प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा रहा है।