Loading...
अभी-अभी:

सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी ने की पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत, अभी तक 400 पौधे लगाकर पेड़ के रूप मेें कर चुके हैं विकसित

image

Jun 4, 2019

राजू पटेल : किसी कार्य को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति व जज्बा हो तो दुनिया का कोई भी कार्य असम्भव नही है,ऐसा ही करिश्मा किया है कसरावद के सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी हीरालाल कुशवाह ने, जी हां, गायत्री परिवार से जुड़े  68 वर्षीय श्री कुशवाह ने परम् पूज्य गुरुदेव के वृक्ष गंगा अभियान से प्रेरणा लेकर तीन वर्ष पूर्व अपने 65वें जन्मदिन पर अपनी निजी जमीन में 65 त्रिवेणी रोपकर पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत की। आज वे लगभग 400 पौधे लगाकर उन्हें पेड़ के रूप में विकसित कर चुके है और उनका यह अभियान अभी जारी है। 

बता दें कि इस कार्य पर वे अब तक अपनी पेंशन से तीन लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं। कुशवाह दम्पत्ति पौधों को बच्चों की तरह पालते हैं। प्रतिदिन सुबह शाम पौधों को पानी खाद व साफ सफाई दोनों पति पत्नी मिलकर करते हैं। स्वयं के खेत के कुएं से पानी की व्यवस्था कर रखी है। गर्मी में कुए में पानी खत्म होने पर केनो से पानी लाकर देते है। उनके इस समर्पण का ही परिणाम है की आज वहां हरियाली छाई हुई है।