Loading...
अभी-अभी:

सीएम के ग्रह जिले में नहीं है शौचालय फिर भी जिला खुले में शौच से मुक्त

image

Jul 17, 2018

प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सिहोर की इछावर तहसील के ग्राम पंचायत जामली में शौचालय के हाल बेहाल है लगभग 1.5 वर्ष पहले सिहोर जिला खुले से शौच मुक्त हो चुका है इछावर जनपद भी खुले से शौच मुक्त हो चुका है पंचायत भी खुले में शौच मुक्त हो चुके है लेकिन बड़ी बात ये है कि इछावर की जामली पंचायत में आज भी आदिवासी महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर है आज भी 25 से 30 घर मे शौचालय ही नही बने है और जिन्होंने सरपंच ओर सचिव के कहने से शौचायल बनवा लिए है तो उनको आज तक जो राशि मिलने की थी आज तक नही मिल पाई है।

आज भी आदिवासी लोग मजबूर और बंधुआ मजदूर की तरह काम करने को मजबूर हैं पहले भी उन लोगो के दोबारा जिले में लि​खित में शिकायत कर दी है लेकिन कोई निराकरण नही किया गया हैं। वहीं स्वराज एक्सप्रेस के माध्यम से भी जनपद CEO को इस बारे में अवगत कराया गया था लेकिन सरपंच सचिव और अधिकारी की मिलिभगत होने का खामियाजा उन आदिवासियो को उठाना पड़ता है और उन ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि जब हमने जनपद CEO से कई बार बात की गई और बताया गया कि आप को कोई पैसा नही मिलेगा अब शौचालय की योजना ही बंद हो गई।

आपका पैसा नही मिलेगा जहां सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की योजना पर पलीता लगा रहे है तो कहां तक योजना धरातल पर दिखाई देगी। बता दें कुछ शौचालय की तो सिर्फ दीवार ही खड़ी है और कुछ शौचालय बनकर तैयार है पर आज तक उनके सेफ्टी टैंक नहीं बने सिर्फ गड्ढे मात्र ही खुले पड़े हैं कई शौचालय में तो शौचालय सीट भी नहीं लगी है और पूरा जिला ओडीएफ घोषित कर दिया गया है ऐसे में इस तरीके की हालत जिले के कई गांव में देखने को मिल रही है।