Loading...
अभी-अभी:

पनिका समाज ने अपनी मांगों को लेकर सीएम ​शिवराज को सौंपा ज्ञापन

image

Sep 25, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी जिले के पनिका समाज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक वृहद सभा का आयोजन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस सभा के माध्यम से पनका समाज के लोगो ने शासन प्रशासन से मांग की है कि 8 जिलों को छोड़कर बाकी के जिलो में समाज का बंधन हटा कर पनका समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए। 

पनका समाज द्वारा डिंडौरी के कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस सभा मे पनका समाज के लोग जिला भर से एकत्रित हुए। पनका समाज के गणेश दास सोनवानी का कहना है कि पनका समाज पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाता आया है लेकिन आजतक उनकी मांगे पूरी नही की गई।
वही पनका समाज ने चेतावनी दी है कि यही मांगे नही मानी जाती है तो शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्व आंदोलन शुरू किया जाएगा। पनका समाज की बात करे तो पूरे प्रदेश में इनकी संख्या लगभग 4 लाख के करीब है जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है आगामी विधानसभा चुनाव में।