Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः­­­­­­­­­­­ कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट के सेम्पल  लिये  खादय विभाग ने, फंगस लगी चॉकलेट की शिकायत के बाद की गई कार्यवाही 

image

Sep 6, 2019

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर में कैडबरी चॉकलेट के डीलर वेदीक इंफ्रा एंड सर्विस के परदेशीपुरा स्थित गोदाम पर खाद्य विभाग ने  की कार्यवाही। एक उपभोक्ता ने की थी फंगस  लगी डेरी  मिल्क की शिकायत, जिसके बाद कार्यवाही  करते हुए  चॉकलेट के सेम्पल लिये गए। प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि कोल्ड चेन मेंटेन नहीं की जा रही है, जिससे चॉकलेट खराब  हो रही है। 

चालकेट रखे स्थान पर नियमों का पालन नहीं किया जा  रहा था 

यह है खाद विभाग इंदौर का जांच दल जो कार्यवाही कर रहा है देश की प्रसिद्ध चॉकलेट कंपनी डेरीमिल्क के गोदाम पर परदेशीपुरा स्थित गोदाम पर खाद्य विभाग ने  कार्यवाही में पाया कि गोदाम में वह भी चॉकलेट रखी है, जो खराब हो चुकी थी। पानी लगी हुई नाटिस चॉकलेट भी गोदाम में पाई गई। जिसके सेंपल विभाग द्वारा लिये गए। साथ ही नियमों का बोर्ड तो मुख्य द्वार पर लगाया  हुआ था लेकिन चालकेट रखे स्थान पर नियमों का पालन नहीं किया जा  रहा था। कैडबरी चॉकलेट के डीलर वेदीक इंफ्रा एंड सर्विस के मालिक अनिल जैन ने मीडिया को गोदाम से बाहर कर, दरवाज़ा लगा दिया। डस्ट  फ्री  गोदाम में डस्ट मतलब धूल पाई  गई। कंपनी के एरिया  सेल्स मैनेजर विपुल सोनी भी मीडिया के सवालों से  बचते नज़र आये। इस मामले में कंपनी के डीलर और रिटेलरों द्वारा कंपनी के जिम्मेदारों ने पल्ला झाड़ लिया है। अब देखना होगा कि कब तक जाँच रिपोर्ट आती है और क्या कार्यवाही होती है।