Loading...
अभी-अभी:

पाटन तहसील में रिश्वत का कारोबार चलाने वाले नायब तहसीलदार व महिला पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

image

Nov 28, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुये पाटन तहसील में रिश्वत का कारोबार चलाने वाले नायब तहसीलदार, महिला पटवारी और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तह्त मामला दर्ज किया है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं नायब तहसीलदार और महिला पटवारी की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग
20 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को अनिल कुमार पटेल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी पैत्रक जमीन के बंटवारे के आवेदन के निराकरण के लिये पाटन तहसील के नायब तहसीलदार गौरव पांडेय, महिला पटवारी निशा चौधरी उससे बीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले की जांच की और मामला सही पाये जाने पर बुधवार को अट्ठारह हजार रुपये के नोट लेकर अनिल कुमार पटेल को पाटन तहसील कार्यालय भेजा गया जहां पटवारी निशा चौधरी ने रिश्वत की यह रकम अपने निजी सहायक महेंद्र चढार को देने के लिये कहा। 

आरोपियों को जल्द किया जायेगा ​गिरफ्तार
जैसे ही महेंद्र ने यह रकम ली उसी वक्त लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय मे छापा मारा और महेंद्र को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ़्तार कर लिया लेकिन पटवारी निशा चौधरी मौके से फ़रार हो गयी। पकड़े गये आरोपी महेंद्र के बयान और जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पाटन तहसील के नायब तहसीलदार गौरव पांडेय, महिला पटवारी निशा चौधरी और महेंद्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि फ़रार दो आरोपियो को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।