Loading...
अभी-अभी:

चौरईः पुलिस अधीक्षक मनोज राय व समाज सेवी की अनूठी पहल, 22 मरीजों का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

image

Dec 13, 2019

अजय सेन - दिन दुखियों व गरीबों की आशाएं, निर्धनों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। शिविर में 140 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 22 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। जिसमें मरीजों की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।

विधायक सुजीत चौधरी एवं थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी की आंखों की जांच कर किया शिविर का शुभारंभ

ऑपरेशन हेतु मरीजों को जबलपुर आवागमन, मरीज का खाना-पीना, मरीज का रुकना, मरीज की गोली दवाई, मरीज का चश्मा समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत कल 5वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन चौरई थाना परिसर में विधायक सुजीत चौधरी सक्रिय समाज सेवी जागते रहो ग्रुप एवं चौरई थाना प्रभारी श्रीमान मुकेश द्विवेदी द्वारा माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर, पुष्प माला अर्पित कर, पूजन के पश्चात् शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें चौरई विधायक सुजीत चौधरी एवं थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी की आंखों की जांच कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर ले जाया गया। शिविर को शुभारंभ करने हेतु जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप परासिया से सक्रिय समाज सेवी आयोजित किया जाएगा।